भारतPosted at: Dec 5 2023 2:28PM सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला उठा राज्यसभा में
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला मंगलवार को राज्यसभा में उठाया गया और संबंधित मंत्रियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और पद से बर्खास्त करने की मांग की गयी।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के जेवीएल नरसिम्हा राव ने सदन में शून्यकाल के दौरान सनातन धर्म के उन्मूलन की धमकी देने और इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री सार्वजनिक तौर पर सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके लोगों को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री सनातन धर्म के उन्मूलन की धमकियां दे रहे हैं। भाजपा सदस्य ने कहा कि यह एक एजेंडा है जिसे तमिलनाडु सरकार के मंत्री चला रहे हैं। भारतीय संविधान सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री सनातन धर्म का अपमान करके और उसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। इन मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और इन्हें पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
श्री राव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मंत्रियों के बयान ‘हेट स्पीच’ की श्रेणी में हैं और इनसे सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त हो रहा हैं। मंत्रियों के बयानों से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो गया है।
भाजपा के सुशील कुमार मोदी ने कोचिंग संस्थानों में युवाओं की आत्महत्याओं की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कड़ी परीक्षा ली जाती है जिससे युवाओं पर गहरा दबाव बनता है। उन्होंने कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थानों में इस वर्ष 26 युवा आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार को कोचिंग संस्थानों को नियंत्रित करना चाहिए और शीर्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा सरल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार कोचिंग संस्थानों में औसत प्रतिभा के बच्चे प्रवेश लेते हैं और शिक्षण संस्थानों की
प्रवेश परीक्षा का दबाव सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं।
कांग्रेस के एल हनुमंतैया ने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया का मामला उठाया और सरकार से इस मामले में तत्काल ध्यान देने की मांग की।भाजपा अजय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार के सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न में शामिल अनाज पौष्टिकता से भरपूर है और इन्हें उगाने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है। भाजपा के जेसंग भाई बाबू भाई देसाई ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए जीवन शैली में बदलाव का सुझाव दिया।
सत्या,आशा
वार्ता