Wednesday, Dec 4 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
भारत


सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला उठा राज्यसभा में

सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला उठा राज्यसभा में

नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियों का मामला मंगलवार को राज्यसभा में उठाया गया और संबंधित मंत्रियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और पद से बर्खास्त करने की मांग की गयी।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के जेवीएल नरसिम्हा राव ने सदन में शून्यकाल के दौरान सनातन धर्म के उन्मूलन की धमकी देने और इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री सार्वजनिक तौर पर सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके लोगों को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री सनातन धर्म के उन्मूलन की धमकियां दे रहे हैं। भाजपा सदस्य ने कहा कि यह एक एजेंडा है जिसे तमिलनाडु सरकार के मंत्री चला रहे हैं। भारतीय संविधान सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री सनातन धर्म का अपमान करके और उसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। इन मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और इन्हें पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

श्री राव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मंत्रियों के बयान ‘हेट स्पीच’ की श्रेणी में हैं और इनसे सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त हो रहा हैं। मंत्रियों के बयानों से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो गया है।

भाजपा के सुशील कुमार मोदी ने कोचिंग संस्थानों में युवाओं की आत्महत्याओं की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कड़ी परीक्षा ली जाती है जिससे युवाओं पर गहरा दबाव बनता है। उन्होंने कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थानों में इस वर्ष 26 युवा आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार को कोचिंग संस्थानों को नियंत्रित करना चाहिए और शीर्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा सरल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार कोचिंग संस्थानों में औसत प्रतिभा के बच्चे प्रवेश लेते हैं और शिक्षण संस्थानों की

प्रवेश परीक्षा का दबाव सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं।

कांग्रेस के एल हनुमंतैया ने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया का मामला उठाया और सरकार से इस मामले में तत्काल ध्यान देने की मांग की।भाजपा अजय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार के सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न में शामिल अनाज पौष्टिकता से भरपूर है और इन्हें उगाने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है। भाजपा के जेसंग भाई बाबू भाई देसाई ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए जीवन शैली में बदलाव का सुझाव दिया।

सत्या,आशा

वार्ता

More News
संपादक सहयोगियों के साथ समन्वित व्यवहार नहीं कर पाते-अच्युतानंद मिश्र

संपादक सहयोगियों के साथ समन्वित व्यवहार नहीं कर पाते-अच्युतानंद मिश्र

03 Dec 2024 | 11:33 PM

नयी दिल्ली,03 दिसम्बर (वार्ता) वयोवृद्ध संपादक और लेखक अच्युतानंद मिश्र ने यहां कहा है कि आज के समय में संपादक अपने सहयोगियों के लिए शायद ही खड़े होते हैं, बल्कि मालिकों के जैसा ही व्यवहार करते दिखते हैं।

see more..
जैकबाइट समूह को छह चर्चों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने का निर्देश दिया

जैकबाइट समूह को छह चर्चों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने का निर्देश दिया

03 Dec 2024 | 10:48 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जैकबाइट समूह को केरल के एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में तीन-तीन चर्चों का प्रशासन मलंकारा ऑर्थोडॉक्स समूह को सौंपने का निर्देश दिया।

see more..
सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं आप के नेताः शाजिया

सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं आप के नेताः शाजिया

03 Dec 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए आप के नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे पैसे बटोरने के लिए वसूली करनी पड़े या वोट पाने के लिए धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देना पड़े, वे कुछ भी कर सकते हैं।

see more..
किसान समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : धनखड़

किसान समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : धनखड़

03 Dec 2024 | 10:41 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों की समस्याओं के समाधान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए कहा है कि यदि कोई राष्ट्र उनकी सहनशीलता को परखने की कोशिश करेगा, तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

see more..
न्यायालय ने बेघरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डीयूएसआईबी से जानकारी मांगी

न्यायालय ने बेघरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डीयूएसआईबी से जानकारी मांगी

03 Dec 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) से राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी के मौसम में बेघर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी।

see more..
image