Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश को सुशासन के मामले में प्रथम स्थान मिलना गौरव की बात-ओझा

मध्यप्रदेश को सुशासन के मामले में प्रथम स्थान मिलना गौरव की बात-ओझा

भोपाल, 27 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि यह सबके गौरव की बात है कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से कल मध्यप्रदेश को सुशासन के लिए समूचे देश में प्रथम स्थान मिला है।

कांग्रेस की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में श्रीमती ओझा ने कहा कि पिछले वर्ष दिसंबर में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी, तब से ही पहला लक्ष्य था सुशासन आधारित विकास और आज केवल एक वर्ष के अंतराल में ही यह प्रमाणित हो गया है कि सुशासन और नियोजित विकास के मामले में मध्यप्रदेश, देश के अन्य राज्यों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि चाहे वह मिलावटखोरों के खिलाफ “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान की बात हो, भू-माफियाओं, खनन माफियाओं सहित सभी तरह के माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की बात हो, कमलनाथ सरकार की सख्त और निष्पक्ष कार्यवाहियों से जनता ने राहत की सांस ली है।

श्रीमती ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिले इस प्रमाण-पत्र से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा द्वारा समय-समय पर फैलाई गई तमाम भ्रांतियों के बावजूद कमलनाथ सरकार सुशासन और विकास के अपने सकारात्मक एजेंडे पर तेजी से काम कर रही है और इसी कारण, प्रदेश की जनता के मन में यह विश्वास भी पैदा हुआ है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में, मध्यप्रदेश शीघ्र ही देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शुमार होगा।

नाग व्यास

वार्ता

image