Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलन्दियों पर पहुंचना तो आसान है लेकिन उस पर ठहरना थोडा कठिन: आनंदीबेन

बुलन्दियों पर पहुंचना तो आसान है लेकिन उस पर ठहरना थोडा कठिन: आनंदीबेन

गोरखपुर 22 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छात्रों से कहा कि बुलन्दियों पर पहुंचना तो आसान है लेकिन उस पर ठहरना थोडा कठिन जरुर है,लेकिन बुलंदियों पर बने रहना कमाल है।

श्रीमती पटेल गुरुवार को यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर(एमएमएमयूटी)के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि बुलन्दियों पर पहुंचना तो आसान है लेकिन उस पर ठहरना थोडा कठिन जरूर है ,लेकिन बुलंदियों पर बने रहना कमाल है। उन्होंने कहा कि बुलंदियों में ठहरने के लिऐ कठिन परिश्रम और अपने हुनर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सतत प्रयास करना आवश्यक है। पूरे विश्व में एक बदलाव की स्थिति है और हम इन बदलाओं को स्वीकार करते हुए स्वदेशी आवश्यकताओं के अनुरूप इसे आत्मसात करना होगा।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को लाभ पहुंचाने की दिशा में हम सब को बढ़-चढ कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक तथा इसका लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अभियांत्रिकी या प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे शोध और उनकी तकनीक का प्रयोग अधिक से अधिक बेहतर बन सके इस दिशा में कार्य करना होगा।

समारोह में उन्होंने एमएमएमयूटी के वर्ष 2018-2019 के 1002 रिपीट एक हजार दो उपाधि धारकों को जिसमें पीएचडी, एमटेक,एमसीए,एमबीए और बीटेक छात्रों को उपाधि प्राप्त करने वालों को अपनी शुभ कामना देते हुए कहा कि आज से उनका दायित्व देश के उत्थान और विकास के प्रति अधिक महत्वपूर्ण हो गया है इसलिए उन्हें दृढ संकल्प के साथ सृजनात्मक कार्यों में रूचि लेना होगा।

उदय त्यागी

जारी वार्ता

image