राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 24 2023 5:45PM राजनीति में आए पतन पर रोक लगाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना ज़रूरी:संधवां

चंडीगढ़, 24 मार्च (वार्ता) पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने शुक्रवार को राजनीति में आए पतन पर रोक लगाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना ज़रूरी है, तभी देश की तरक्की सुनिश्चित बनाई जा सकती है।
विधानसभा देखने पहुँचे ज़िला बठिंडा के एक प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए श्री संधवां ने उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी शमूलियत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि इस मकसद की पूर्ति के लिए पिछले दिनों सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सदस्यों को अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों से विद्यार्थियों को विधान सभा का दौरा कराने की अपील कर चुके हैं। विद्यार्थी जब सदन की कार्यवाही देखेंगे तो उनमें भी राजनीति के प्रति रुचि पैदा होगी।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किए गए इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विधान सभा की कार्यवाही, प्रस्ताव पेश करने और बिल पास करने की कार्यवाही के बारे में जाना गया। विद्यार्थियों को इस बात से भी अवगत करवाया गया कि कैसे एक बिल के पास होने से पहले उस पर विचार-विमर्श कर यह फ़ैसला लिया जाता है कि यह बिल पास होने योग्य है या नहीं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता