Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराना सम्भव: शाही

लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराना सम्भव: शाही

देवरिया, 15 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि लोगों के सहयोग से ही कोरोना महामारी को हराना जा सकता है।

श्री शाही ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे परिवार सम्पर्क अभियान के अन्तिम दिन सोमवार को लोगों मास्क वितरिण किये। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरते, मास्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराना सम्भव होगा।

कृषि मंत्री ने यहां सूर्यपुरा, परसिया मल्ल, नारायनपुर, पिपरहिया और बरवामीर छापर बूथ पर लोगों को पत्रक, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किये। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिये हम सभी को सावधानी से रहना होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने शिक्षा, सड़क, सुरक्षा, किसान, स्वास्थ्य कल्याण, बिजली, पानी सभी के लिये जो बेहतर काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने भारत मे रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिये नागरिकता संशोधन कानून बनाया तो आतंक से मुक्ति के लिये जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भी हटाने का काम किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से लोगो की मदद की तो जनधन के तहत गरीबो के निःशुल्क बैंक खाते खुलवाये। देश और प्रदेश के विकास और भले के लिये जो काम भाजपा की सरकार ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की अगुआई में किया वो काम आज तक विरोधी दलों की सरकार करने में विफल रही।

सं भंडारी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image