Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व चैंपियन के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण था: दिलप्रीत

विश्व चैंपियन के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण था: दिलप्रीत

बेंगलुरु, 01 मई (वार्ता) भारतीय पुरुष टीम के फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने कहा है कि सीनियर टीम में वापसी के बाद एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में विश्व चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था।

2018 में सीनियर टीम में पदार्पण करने वाले दिलप्रीत को 2018 विश्वकप के बाद जूनियर टीम में भेज दिया गया था और उनसे अपनी फिटनेस तथा खासतौर पर मैदान पर अनुशासन पर ध्यान देने को कहा गया था। हालांकि इस साल उन्हें एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गयी थी।

दिलप्रीत ने कहा, “मुझे बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया तो मैं काफी दबाव में था लेकिन मनप्रीत सिंह ने मेरे साथ चर्चा की और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। मैं बैचेन था और इस चुनौती से पार पाने के लिए निश्चित नहीं था। बेल्जियम के खिलाफ छोटी सी गलती टीम को बड़ी मुसीबत में डाल सकती थी लेकिन मनप्रीत और अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया।”

पिछले साल जोहोर कप में टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिलप्रीत ने कहा, “जब मैं जूनियर राष्ट्रीय शिविर में था तो कोच ग्राहम रीड मुझे देख रहे थे और उन्होंने अलग से मुझसे बात की। उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि मैं कैसे हॉकी में आया।

पंजाब के अमृतसर के दिलप्रीत ने कहा, “कोच ने मुझसे ज्यादा मेहनत करने, रवैया में सुधार करने और फिटनेस पर जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर मैं इन चीजों में सुधार कर लूं तो मेरी सीनियर टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने साथ ही मुझे चेताते हुए कहा कि कई खिलाड़ी हैं जो इस मौके की तलाश में हैं। उनसे बात करके मेरे अंदर आत्मविश्वास जागा।”

ओलंपिक के अगले साल तक के लिए स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपने खेल में सुधार करने का समय मिलेगा और कोच रीड ने जिन क्षेत्रों में सुधार करने कहा है उन पर भी वह अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

दिलप्रीत ने कहा, “प्रो लीग मैच के बाद कोच ने मुझसे रक्षात्मक दक्षता, टेकलिंग और मैच के अंतिम समय में दबाव डालने पर सुधार करने के लिए कहा था। ओलंपिक के स्थगित होने से मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका मिलेगा जिससे हम ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकें।”

शोभित राज

वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image