Friday, Mar 29 2024 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
खेल


इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था: पुजारा

इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था: पुजारा

एडिलेड, 06 दिसंबर (वार्ता) भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अकेले दम पर शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला लेकिन उन्होंने बाकी खिलाड़ियों का बचाव करते हुये माना कि एडिलेड ओवल की पिच चुनौतीपूर्ण है जिस पर रन बनाना मुश्किल है।

पुजारा ने पहले टेस्ट के पहले दिन 123 रन की शतकीय पारी खेली और एक छोर पर डटकर रन बनाते रहे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। पारी में दूसरा बड़ा स्कोर रोहित शर्मा के मात्र 37 रन थे। पुजारा ने गुरूवार को पहले दिन की समाप्ति के बाद यहां माना कि बल्लेबाजी के लिहाज़ से पिच चुनौतीपूर्ण थी।

उन्होंने टीम के बाकी बल्लेबाज़ों का बचाव करते हुये कहा,“इस पिच पर गेंदबाज़ों को फायदा मिल रहा था और रनों के लिहाज़ से यह आसान नहीं थी। मैं आस्ट्रेलिया की पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों के साथ अपना अनुभव साझा करूंगा। कई बार टीवी पर देखने से नहीं लगता लेकिन पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी में बहुत फर्क होता है। यह आसान विकेट नहीं है।”

30 वर्षीय बल्लेबाज़ ने कहा,“ मुझे लगता है कि ग्राउंड पर घास है और एकाध गेंद पिच पर तेजी से अाती थी और कुछेक रूककर आती थी। यह मिलीजुली पिच है और यहां बल्लेबाजी आसान नहीं है।” पुजारा ने मैच में अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस मामले में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की बराबरी कर ली।

पुजारा ने बाकी बल्लेबाज़ों की तुलना में अपनी जुझारू पारी को लेकर कहा,“ मैंने दो सत्रों तक खेला और सोच समझकर ही गेंदें चुनीं। मैंने कई गेंदें छोड़ भी दीं और इसलिये अधिक देर तक खेल सका।” उन्होंने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलियाई पारी में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस विकेट पर अच्छी सफलता मिल सकती है।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image