बलिया, 20 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय ने सोमवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री शहजादा की बजाय शहीदजादा कह कर संबोधित करते तो मुनासिब होता।
उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है और देश की जनता भारत के संविधान में बदलाव को बर्दाश्त नहीं करेगी, हम सब आखरी दम तक संविधान की रक्षा करेंगे ।
बलिया लोकसभा से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहजादा नहीं बल्कि शहीदजादा हैं। उन्होंने कहा “जिस व्यक्ति के पिता के शरीर को बम से उड़कर इस देश की एकता अखंडता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए तथा उनकी दादी (इन्दिरा गांधी) के सीने पर 36 गोलियां मारकर उन्हें शहीद कर दिया गया। महात्मा गांधी ने अपने शरीर पर गोलियां खाईं, गांधी की विचारधारा को कायम रखते हुए राहुल गांधी चल रहे हैं। वो आज भी अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने पिता व दादी की शहादत देकर तथा अपनी भी शहादत अगर देश के लिए देनी पड़े तो उसकी भी तैयारियां से आज वो निकले हुये हैं। बेहतर होगा कि मोदी जी शहीदों का सम्मान करना सीखें और राहुल गांधी को सम्मान के साथ शहीदजादा कहें।”
उन्होंने कहा कि संविधान ने इस देश के गरीबों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को, दलितों को, अल्पसंख्यकों को समाज के हर वर्ग को जो स्वतंत्रता दी, आजादी दी, सुरक्षा दी, उसे बदलने की इजाजत इस देश की जनता कतई नहीं देगी। यह संविधान लाखों लोगों की कुर्बानियां, शहादत के बाद डा भीम राव अंबेडकर के नेतृत्व में बनी है। उस संविधान की रक्षा आखिरी दम तक हम सब करेंगे।
श्री पांडे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देश में मातृ शक्ति की आवाज बुलंद कर रही हैं।
सं प्रदीप
वार्ता