नयी दिल्ली 10 जुलाई (वार्ता) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने पूर्वी लद्दाख के दक्षिणी सेक्टर से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 108 किलोग्राम वजन की 108 सोने के बिस्कुट और चीन के खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामान जब्त किया है।
आईटीबीपी ने बुधवार को यहां बताया कि पकड़े गये लोगों के नाम तेनज़िन टार्गी और त्सेरिंग चंबा हैं तथा उन्हें 21वीं बटालियन के जवानाें ने मंगलवार को गश्त के दौरान हिरासत में लिया।
आईटीबीपी के अनुसार,गश्त करने वाली टीम को सिरिगापले क्षेत्र में तस्करी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। टीम को गश्त के दौरान खच्चरों के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। इनके भागने पर बल के जवानों ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया । दोनों ने गश्ती दल को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि वे औषधीय पौधे इकट्ठा कर रहे हैं लेकिन तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट और अन्य सामान मिला। जब्त की गई वस्तुओं में दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, चीन के खाद्य पदार्थ, दो खच्चर, दो चाकू और कुछ अन्य चीजें शामिल हैं।
इन दोनों को पूछताछ के लिए जब्त सामान के साथ कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
संजीव, उप्रेती
वार्ता