Thursday, Apr 18 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
खेल


पहली महिला फुटबाल लीग 28 जनवरी से

पहली महिला फुटबाल लीग 28 जनवरी से

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ(एआईएफएफ) देश की पहली महिला फुटबाल लीग का आयोजन यहां डा.अंबेडकर स्टेडियम में 28 जनवरी से 15 फरवरी तक करेगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में एआईएफएफ की भारतीय महिला फुटबाल लीग की मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की। इस अवसर पर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और एआईएफएफ की महिला विंग की चेयरपर्सन सारा पायलट भी मौजूद थीं। महिला लीग में भाग ले रही टीमों में जेपीआर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी, एजल फुटबाल क्लब, राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब(ओड़िशा), एफसी पुणे सिटी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन और फुटबाल क्लब अलापुरा शामिल हैं। इन टीमों की कप्तान क्रमश: सुमित्रा, के लालरूईजेली, सष्मिता मलिक, डालिमा छिब्बर, बेम बेम देवी और संजू को बनाया गया है। हरियाणा की संजू एआईएफएफ की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी हैं। छह टीमों की इस लीग में सभी टीमें राउंड राबिन आधार पर एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा। लीग की सभी छह कप्तानों ने इस पहल को अभूतपूर्व बताते हुये कहा कि इससे भारतीय महिला फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा और वे भी प्राेफेशनल स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। पटेल ने इस अवसर पर कहा“ महिला फुटबाल को आगे ले जाने के लिये हमने यह शुरूअात की है और अगले वर्ष से हम ज्यादा टीमों को लाएंगे। हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में इसे 16 टीमों के फार्मेट में ले जाएंगे।”

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image