श्रीनगर 06 मई (वार्ता) आगामी जी 20 बैठक जम्मू- कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने का एक बड़ा अवसर है।
राज्य के पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने शनिवार को कहा कि जी-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है और यह दुनिया को दिखाएगा कि जम्मू-कश्मीर सभी के आने और आनंद लेने के लिए एक शानदार गंतव्य है।
कश्मीर 21 मई से 23 मई तक तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयारियां कर रहा है।
श्री शाह ने संवाददाताओं से कहा, “यह (जी20) एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। मुझे नहीं लगता कि जम्मू-कश्मीर में इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन पहले कभी हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है।”वह यहां आईनॉक्स सिनेमा में फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' के ट्रेलर जारी करने के मौके पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“ चाहे वह एडेंचर का क्षेत्र हो, छुट्टियों का स्थल हो या फिल्म पर्यटन हो दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए काम किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा “जी 20 बैठक जम्मू-कश्मीर को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका है। यह आयोजन दुनिया को दिखाएगा कि जम्मू-कश्मीर सभी के लिए आने और आनंद लेने के लिए एक शानदार गंतव्य है।”
सैनी,आशा
वार्ता