Saturday, Feb 8 2025 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
खेल


जय शाह ने एमसीसी के सलाहकार परिषद की ग्रहण की सदस्यता

जय शाह ने एमसीसी के सलाहकार परिषद की ग्रहण की सदस्यता

दुबई 24 जनवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नए सलाहकार परिषद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह सलाहकार परिषद् पुरानी विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगी।

श्री शाह अब पूर्व एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगाकारा की अगुवाई वाले 13 सदस्यीय क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के संस्थापक सदस्य हैं।

इस दौरान एमसीसी ने घोषणा करते हुए कहा कि दूसरा विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स फोरेम सात और आठ जून को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले आयोजित होगा।

एमसीसी अध्यक्ष मार्क निकोलस ने कहा, “क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु क्रिकेट के कुछ सबसे प्रभावी चेहरों का स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।”

यह नयी सलाहकार परिषद 2006 की गर्मियों में गठित विश्व क्रिकेट कमेटी की जगह लेगी। इस परिषद के अन्य संस्थापक सदस्यों में सौरव गांगुली, ग्रेम स्मिथ, ऐंड्रयू स्ट्राउस, हेदर नाईट और जियो स्टार के मुख्य कार्यकारी (खेल) संजोग गुप्ता का भी नाम है।

निकोलस ने कहा, “विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने इस परिषद में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को शामिल किया है। मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए गठित इस अनुभवी समूह के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”

विश्व क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार परिषद के सदस्य कुमार संगाकारा (अध्यक्ष), अनुराग दहिया (आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी), क्रिस डेहरिंग (क्रिकेट वेस्टइंडीज सीईओ), सौरव गांगुली, संजोग गुप्ता (जियो स्टार सीईओ- खेल), मेल जोंस, हेदर नाईट, ट्रडी लिंडब्लेड (क्रिकेट स्कॉटलैंड सीईओ), हीथ मिल्स (विश्व क्रिकेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष), इम्तियाज़ पटेल (सुपरस्पोर्ट के पूर्व अध्यक्ष), जय शाह, ग्रेम स्मिथ और ऐंड्रयू स्ट्राउस हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र संस्था थी, जिसके पास औपचारिक रूप से तो कोई शक्ति नहीं थी लेकिन उनके सुझावों को अक्सर आईसीसी मानता था। विश्व क्रिकेट कमेटी के सुझाव पर ही डीआरएस, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, दिन-रात्रि पिंक बॉल टेस्ट मैच और स्लो ओवर रेट टाइमआउट जैसे नियमों को अपनाया गया।

राम, उप्रेती

वार्ता

More News
रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार:आर्य

रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार:आर्य

07 Feb 2025 | 10:09 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में शुक्रवार को 38वीं राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि रुद्रपुर आने वाले समय में ओलंपिक इवेंट की दावेदारी के लिए तैयार है।

see more..
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वाॅलंटियर

राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वाॅलंटियर

07 Feb 2025 | 10:06 PM

देहरादून, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में मैदान के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर भी बेटियां ने जमकर पसीना बहाये और वे अपने जुझारूपन का सुबूत दे रही हैं। यह वो बेटियां हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं में स्वयंसेवी (वाॅलंटियर) के रूप में तैनात किया गया है। पूरे प्रदेश में ऐसी 1053 महिला वाॅलंटियरों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

see more..
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में नीदरलैंड ने स्पेन को 2-1 से हराया

एफआईएच हॉकी प्रो लीग में नीदरलैंड ने स्पेन को 2-1 से हराया

07 Feb 2025 | 10:02 PM

सिडनी, 07 फरवरी (वार्ता) नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम स्पेन को 2-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

see more..
पुरुष व महिला मुक्केबाजी में रोमांचक मुकाबले,सर्विसेज व उत्तराखंड का दबदबा

पुरुष व महिला मुक्केबाजी में रोमांचक मुकाबले,सर्विसेज व उत्तराखंड का दबदबा

07 Feb 2025 | 10:02 PM

देहरादून, 07 फरवरी (वार्ता) 38वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) मुकाबलों में शुक्रवार को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सर्विसेज के मुक्केबाज़ों ने कई भार वर्गों में अपना दबदबा कायम रखा।

see more..
image