Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
खेल


पटना को पस्त कर जयपुर ने लगाया जीत का चौका

पटना को पस्त कर जयपुर ने लगाया जीत का चौका

पटना, 03 अगस्त (वार्ता) जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन बार के पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को उसी के घर में शनिवार को 34-21 से हराकर प्रो कबड्डी लीग में जीत का चौका लगा दिया।

पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयपुर की टीम हर लिहाज से बेहतर साबित हुई। जयपुर की चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और वह अंक तालिका में 20 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

जयपुर के लिए दीपक नरवाल ने नौ, संदीप धुल ने आठ और अमित हुडा ने पांच अंक बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पटना की तरफ से स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाए।

मुकाबले में जयपुर का डिफेंस जबरदस्त रहा और जयपुर ने डिफेंस से 17 अंक बटोर कर पटना के रेडरों पर अंकुश लगा दिया। जयपुर ने रेड से 12 और पटना ने रेड से 12 अंक बनाये। पटना का डिफेंस कमजोर रहा जहां उसे मात्र सात अंक मिले और यही उसकी हार का कारण रहा।

पटना के स्टार रेडर प्रदीप को जयपुर ने 24 मिनिट तक मैच से बाहर रखा और इसका भारी नुक़सान पटना को

हुआ। प्रदीप ने तब भी पटना के लिए 9 अंक बनाए। प्रदीप ने पहले ही मिनट में एक रेड अंक बना के पटना पाइरेट्स का

खाता खोला।

संदीप धुल ने 150 टैकल अंक प्रो कबड्डी लीग में पूरे किए जब जयपुर ने 2-1 से बढ़त बना ली। जयपुर पहले हाफ़ में पटना पर पूरी तरह हावी रहे। अजिंक्य पवार ने दो अंकों की रेड पूरी कर 5-3 की बढ़त बना ली। जयपुर ने पटना को ऑलआउट कर 11वें मिनिट में 12-4 की बढ़त बना ली। पहले हाफ़ में प्रदीप कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया और केवल 4 अंक बनाए।

दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही जयपुर ने अपना दबदबा बनाए रखा। जयपुर ने एक और बार पटना को ऑलआउट किया। प्रदीप ने काफ़ी प्रयास किया लेकिन पटना को वापिस लानेमें असफल रहे। 27वें मिनट में अमित हुड्डा ने प्रदीप को बेंच पर भेज कर पटना की जीत के सारे अरमान ख़त्म कर दिए।

 

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image