Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जयराम ने दी भरमौर-पांगी को दी 209 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

जयराम ने दी भरमौर-पांगी को दी 209 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

भरमौर (चंबा), 29 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा के एक दिन के दौरे के दौरान जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी में 209 करोड़ रुपये से भी अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं के आज उद्घाटन और शिलान्यास किये।

श्री ठाकुर ने 2750 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 240 मैगावाट की कुठेड़ जल विद्युत योजना, चार करोड़ रुपये की लागत से डली-नाहा सड़क पक्की करने, 5.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चोली-कवारसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने होली के हिलिंग गांव में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 मैगावाट की कवारसी जल विद्युत योजना तथा 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ मैगावाट की सलुन जल विद्युत योजना का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही छह करोड़ रुपये की लागत के सचुईं-भरमाणी माता रज्जू मार्ग का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने भरमौर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित साडा शाॅपिंग काॅम्पलैक्स का भी उद्घाटन किया।



मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर से 165.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली क्षेत्र की 23 सड़कों, 19.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, 4.35 करोड़ रुपये की लागत के आई.टी.आई. भवन तथा 4.22 करोड़ रुपये की लागत के ददीमा-चलेड़ सड़क का शिलान्यास किया।

सं.रमेश1853वार्ता

More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image