Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जैश कश्मीर में फिर से आईईडी हमले के प्रयास में: सिंह

जैश कश्मीर में फिर से आईईडी हमले के प्रयास में: सिंह

श्रीनगर, 23 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में फिर से सुरक्षा बलों पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से हमला करने की योजना बना रहा है लेकिन किसी भी घटना से निपटने के लिए बल पूरी तरह से सतर्क हैं।

श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान घाटी में जैश और लश्कर-ए-तैयबा के और आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की फिराक में हैं। इसके लिए जम्मू के नौशेरा, राजौरी एवं पुंछ तथा कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा और केरान सेक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की सीमा और दूरदराज के इलाकों की इकाइयां सतर्क हैं और इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए समन्वय के साथ काम कर रही हैं।

श्री सिंह ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान के श्रद्धांजलि समारोह के बाद आरटीसी हुमहामा में पत्रकारों से कहा,“हमारे पास रिपोर्ट हैं कि जैश के आतंकवादी फिर से घाटी में सुरक्षा बलों के खिलाफ आईईडी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन, हम पूरी तरह से सतर्क एवं चौकस हैं।”

गौरतलब है कि पुलवामा में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया तथा दो आतंकवादी मारे गये।

संजय.श्रवण

जारी.वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
image