Friday, Mar 29 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बारामूला मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आंतकवादी ढेर

बारामूला मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आंतकवादी ढेर

बारामूला ,23 जनवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर के बारामूला में बुधवार अपराह्न घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया बारामूला के बिन्नेर गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलाें ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इम्तियाज हसन ने मुठभेड के बाद संवाददाताओं को बताया कि आंतकवादियों से कई बार हथियार डालने को कहा गया। आतंकवादियों ने अपील को नजरअंदाज करते हुए स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलाें ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड स्थल से तीन एके 47 और गोला बारुद बरामद किया गया है। ये तीनोें आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के है।

तीनाें आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए है। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था और किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर भारत संचार निगम सहित सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image