ग्वालियर, 01 मार्च (वार्ता) युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (213) के दोहरे शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (154) के दमदार शतक की बदौलत शेष भारत ने मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल (02) बड़ा योगदान नहीं दे सके, हालांकि ईश्वरन और जायसवाल पूरा दिन मध्य प्रदेश पर हावी रहे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जायसवाल ने 259 गेंद पर 30 चौकों और तीन छक्कों के साथ 213 रन बनाये। जयसवाल को 176 और 181 रन के स्कोर पर दो जीवनदान मिले, जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने 230 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। जायसवाल ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।
जायसवाल का साथ देते हुए ईश्वरन ने 240 गेंद पर 17 चौकों और दो छक्कों के साथ 154 रन बनाये।
जायसवाल-ईश्वन ने दूसरे विकेट के लिये 371 रन की विशाल साझेदारी की, हालांकि दिन का खेल खत्म होने से तीन ओवर पूर्व दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। जायसवाल को आवेश खान (51/2) ने बोल्ड किया, जबकि ईश्वरन की पारी का अंत रनआउट से हुआ। दिन का खेल खत्म होने पर सौराभ कुमार और बाबा इंद्रजीत क्रीज़ पर मौजूद रहे।
शादाब.श्रवण
वार्ता