Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


जाइवी मोबाइल ने पेश किया 699 रुपये का मल्टीमीडिया फोन

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) जाइवी मोबाइल ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली कंपनी मैजिकॉन इम्पेक्स ने आज सात फीचर फोन लांच किये जिनकी कीमत 699 रुपये से 1199 के बीच है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने ये फोन पेश करते हुये कहा कि देश में बिकने वाले मोबाइल फोनों में 70 प्रतिशत फीचर फोन हैं। इसका मुख्य बाजार ग्रामीण भारत है और इसी को लक्ष्य करते हुये कंपनी ने फीचर फोन की नयी रेंज लांच की है। उन्होंने दावा किया कि दो सिम और 1.8 इंच डिस्प्ले वाला जेवी 12एम एमपी3/एमपी4 प्लेयर, एफएम रेडिया, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रैकर, 3.5 इंच ऑडियो जैक, ब्लूटूथ तथा इंटरनेट के साथ पूरी तरह मल्टीमीडिया से लैस सबसे सस्ता फीचर फोन है। इसकी कीमत 699 रुपये रखी गई है। इसकी बैट्री एक हजार एमएएच की है। शेष सभी माॅडलों में आठ गीगा बाइट एक्सपेंडेबल मेमोरी तथा कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है। श्री आनंद ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली के महिपालपुर में अपनी असेंबली लाइन लगाई है। वह बॉक्स, बैटरी चार्जर तथा हैंडस फ्री का निर्माण देश में ही कर रही है जबकि पीसीबीए चीन से आयात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में लांच जीवी मोबाइल का फोकस अब तक उत्तर भारत रहा है, लेकिन भविष्य में दक्षिण तथा पश्चिम भारत में विस्तार के लिए महाराष्ट्र के लोनावला में एक और असेंबली लाइन लगाई जा रही है। इन दोनों संयंत्रों के लगाने पर 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी कंपनी सालाना दो से ढाई लाख फीचर फोन बेच रही है तथा जाइवी मोबाइल का कारोबार 200 करोड़ रुपये का है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नये उत्पादों के साथ चालू वित्त वर्ष में उसका कारोबार 500 करोड़ रुपये पर पहुँच जायेगा। अजीत, सुभाष वार्ता

There is no row at position 0.
image