राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Jul 12 2024 10:18PM जाखड़ कानून-व्यवस्था के मसले पर लोगों को कर रहे गुमराह
चंडीगढ़, 12 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता नील गर्ग ने पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि वह कानून-व्यवस्था के मसले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि श्री जाखड़ पंजाब से जुड़े हर मसले पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। 2017 विधानसभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेताओं के साथ गुटका साहिब की शपथ ली थी कि हम पंजाब से चार सप्ताह में नशा खत्म कर देंगे और कैप्टन सरकार के दौरान वह पार्टी के अध्यक्ष थे, लेकिन नशा के खिलाफ एक बार भी नहीं बोले।
उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार के विपरीत मान सरकार पंजाब से नशा गैंगस्टर और माफिया खत्म करने के लिये गंभीरतापूर्वक काम कर रही है। अभी तक सरकार ने करीब 32 हजार से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और 25 हजार मुकदमे दर्ज किये हैं। एनसीआरबी का डेटा भी कहता है कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है। ऐसा इसलिये है क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान कानून-व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर हैं।
श्री गर्ग ने कहा कि श्री जाखड़ किसानों की बात करते हैं, लेकिन किसानों के लिये केंद्र सरकार के समक्ष आवाज नहीं उठाते। यदि श्री जाखड़ सच में किसान हितैषी हैं तो वह पंजाब की कृषि और किसानों के मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने उठायें और किसानों की समस्याओं का समाधान करने की अपील करें।
विजय.श्रवण
वार्ता