Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को मिलेगा देश के कानूनों के अनुसार लाभ: राम माधव

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को मिलेगा देश के कानूनों के अनुसार लाभ: राम माधव

जम्मू, 16 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू -कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश के कानून के अनुसार लाभ मिलेगा।

श्री माधव ने संवाददाताओं से कहा, “अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद देश का कानून स्वत: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाली सुविधाओं को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि राजनीति आरक्षण के तहत गुज्जराें और बकरवालों के लिए अब सीटें आरक्षित की जाएंगी।

कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा अगले कुछ दिनों में हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी चीजों पर नजर बनाये हुए है।

उन्होंने कहा,“ घाटी में ईद और स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जो दर्शाता है कि लोग खुश हैं और शांति चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले का स्वागत किया है।

संतोष.श्रवण

वार्ता

image