Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
खेल


जमशेदपुर की नजरें लगातार दूसरी जीत पर

जमशेदपुर की नजरें लगातार दूसरी जीत पर

जमशेदपुर, 28 अक्टूबर (वार्ता) जमशेदपुर एफसी मंगलवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लीग की नई नवेली हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले होने वाले मुकाबले में हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

हैदराबाद को आईएसएल के अपने पदार्पण मुकाबले में दो बार की चैंपियन एटीके के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ जमशेदपुर ने अपने पहले मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज करके लीग में विजयी शुरूआत की थी।

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच एंटोनियो आयरनडो ने कहा, “टीम अभी बदलाव के दौर में है और हम अभी भी अपनी खेल की शैली पर काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने ओडिशा के खिलाफ बेतहरीन प्रयास किया था और मैं उससे खुश हूं। हम परिणाम से खुश हैं, लेकिन हम इससे भी अच्छा खेलना चाहते हैं। इस समय हमें अभी भी सुधार करना होगा।” जमशेदपुर के लिए बिकास जायरू हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें रेड कार्ड मिला हुआ है। वहीं सीके विनीत चोटिल हैं।

दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों मिली शर्मनाक हार से उबरना चाहेगी। एटीके के खिलाफ उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो, मार्को स्टानकोविक और गाइल्स बर्नेस बेहतर करने में विफल रहे थे। हैदराबाद के कोच फिन ब्राउन ने कहा, “पहले मैच के बाद हमारे लिए सबकुछ नॉकआउट जैसा था। हम 0-5 से हारे और खिलाड़ी जब वापस घर जाएंगे तो उनके लिए यह आसान नहीं होगा। इससे खिलाड़ियों पर मानसिक प्रभाव पड़ता है। लेकिन टीम का मनोबल सही है।”

इस समय हैदराबाद के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। इनमें बोबो गाइल्स बर्नेस, राफेल गोमेज और आशीष रॉय शामिल हैं। इसके अलावा स्पेनिश मिडफील्डर नेस्टर गॉर्डिलो अभी भी निलंबन झेल रहे हैं। कोच ने कहा, “हमारे पास अच्छे खिलाड़ी नहीं है। बोबो पहले ही चोटिल हैं जबकि नेस्टर निलंबित हैं। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

राज

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image