Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:20 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

चेन्नई,04 अगस्त (वार्ता) जापानी राइडर टाइगा हादा ने एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप(एआरसीसी) के चेन्नई में हो रहे चौथे राउंड में जीत के साथ इदेमिस्तु इंडियन रेसिंग टीम को 600 एसएस वर्ग में पहली बार पोडियम फिनिश दिला दी जबकि एपी 250 वर्ग में राजीव सेतु ने पहली अंतरराष्ट्रीय अंक के साथ अपना खाता खोला।

थाईलेंड, आस्ट्रेलिया और जापान में तीन राउंड के बाद एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप का चौथा राउंड यहां मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक(एमएमआरटी) में आयोजित किया जा रहा है जहां शनिवार को पहले राउंड की रोमांचक रेस आयोजित की गयी। तेज़ गर्मी और उमस के मौसम के बीच 19 वर्षीय राइडर हादा ने कमाल की तेज़ी दिखाते हुये 13 लैप की रेस में शुरूआत से बढ़त बनाये रखी और एक मिनट 42.283 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और जीत अपने नाम कर ली।

एअारसीसी में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय रेसिंग टीम की यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पहली जीत है। हादा हालांकि इससे पहले अभ्यास रेस में ट्रैक पर टर्न लेते हुये फिसल गये, लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और वह बाइक चलाकर ग्रिड तक पहुंचे। इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 के खिलाड़ी हादा ने क्वालिफाइंग में 12वें लैप पर एक मिनट 41.384 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। वह 600 एसएस क्लास में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि हैं और पहले राउंड की जीत के बाद भारतीय ध्वज को थामा। उन्होंने जीत के बाद कहा“ मैं बहुत खुश हूं कि रेस को अच्छी तरह से पूरा कर सका और जीत दज की। मैंने बाकी राइडरों से अागे निकलने के लिये काफी तेजी दिखाई और अब दूसरी रेस में अच्छा करना चाहता हूं।”

दूसरी ओर कलाई की चोट से उबरने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अंक की तलाश में जुटे भारतीय राइडर राजीव ने अपने गृह राज्य चेन्नई की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुये एपी 250 क्लास में शीर्ष 13 में जगह बनाई और 12 लैप की रेस में एक मिनट 50.945 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर अपने पहले अंक के साथ खाता खोला। चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय टीम के राइडर राजीव का पहला अंतरराष्ट्रीय अंक भी है जो आस्ट्रेलिया में हुई दूसरे राउंड की रेस में चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उन्होंने क्वालिफाइंग में एक मिनट 51.177 सेकंड का समय निकाला।

हालांकि पहली बार एआरसीसी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बेंगलुरू के अनीश शेट्टी के लिये दुर्भाग्य रहा और वह क्वालिफाइंग में दुर्घटना का शिकार हो गये जिससे पहले दौर की रेस के लिये क्वालीफाई ही नहीं कर सके। वह 20वें स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया में हुई दूसरे दौर की रेस में अंक जुटाया था। एमएमआरटी राउंड में एपी 250 वर्ग की रेस को पिछले तीन राउंड के विजेता इंडोनेशिया के रेजा डानिका ने जीता। राजीव ने भी अंक मिलने पर खुशी जताई।

एआरसीसी रेस का दूसरा चरण इसी ट्रैक पर रविवार को आयोजित किया जाएगा।

प्रीति



वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image