Friday, Apr 19 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

भारतीय रेसिंग टीम को जापानी हाडा ने दिलाई पहली जीत, राजीव को पहला अंक

चेन्नई,04 अगस्त (वार्ता) जापानी राइडर टाइगा हादा ने एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप(एआरसीसी) के चेन्नई में हो रहे चौथे राउंड में जीत के साथ इदेमिस्तु इंडियन रेसिंग टीम को 600 एसएस वर्ग में पहली बार पोडियम फिनिश दिला दी जबकि एपी 250 वर्ग में राजीव सेतु ने पहली अंतरराष्ट्रीय अंक के साथ अपना खाता खोला।

थाईलेंड, आस्ट्रेलिया और जापान में तीन राउंड के बाद एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप का चौथा राउंड यहां मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक(एमएमआरटी) में आयोजित किया जा रहा है जहां शनिवार को पहले राउंड की रोमांचक रेस आयोजित की गयी। तेज़ गर्मी और उमस के मौसम के बीच 19 वर्षीय राइडर हादा ने कमाल की तेज़ी दिखाते हुये 13 लैप की रेस में शुरूआत से बढ़त बनाये रखी और एक मिनट 42.283 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और जीत अपने नाम कर ली।

एअारसीसी में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय रेसिंग टीम की यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पहली जीत है। हादा हालांकि इससे पहले अभ्यास रेस में ट्रैक पर टर्न लेते हुये फिसल गये, लेकिन उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी और वह बाइक चलाकर ग्रिड तक पहुंचे। इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टी प्रो टेन-10 के खिलाड़ी हादा ने क्वालिफाइंग में 12वें लैप पर एक मिनट 41.384 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। वह 600 एसएस क्लास में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि हैं और पहले राउंड की जीत के बाद भारतीय ध्वज को थामा। उन्होंने जीत के बाद कहा“ मैं बहुत खुश हूं कि रेस को अच्छी तरह से पूरा कर सका और जीत दज की। मैंने बाकी राइडरों से अागे निकलने के लिये काफी तेजी दिखाई और अब दूसरी रेस में अच्छा करना चाहता हूं।”

दूसरी ओर कलाई की चोट से उबरने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अंक की तलाश में जुटे भारतीय राइडर राजीव ने अपने गृह राज्य चेन्नई की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुये एपी 250 क्लास में शीर्ष 13 में जगह बनाई और 12 लैप की रेस में एक मिनट 50.945 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर अपने पहले अंक के साथ खाता खोला। चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय टीम के राइडर राजीव का पहला अंतरराष्ट्रीय अंक भी है जो आस्ट्रेलिया में हुई दूसरे राउंड की रेस में चोट के कारण नहीं उतर सके थे। उन्होंने क्वालिफाइंग में एक मिनट 51.177 सेकंड का समय निकाला।

हालांकि पहली बार एआरसीसी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बेंगलुरू के अनीश शेट्टी के लिये दुर्भाग्य रहा और वह क्वालिफाइंग में दुर्घटना का शिकार हो गये जिससे पहले दौर की रेस के लिये क्वालीफाई ही नहीं कर सके। वह 20वें स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया में हुई दूसरे दौर की रेस में अंक जुटाया था। एमएमआरटी राउंड में एपी 250 वर्ग की रेस को पिछले तीन राउंड के विजेता इंडोनेशिया के रेजा डानिका ने जीता। राजीव ने भी अंक मिलने पर खुशी जताई।

एआरसीसी रेस का दूसरा चरण इसी ट्रैक पर रविवार को आयोजित किया जाएगा।

प्रीति



वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image