Friday, Apr 19 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
भारत


जेट एयरवेज के यात्रियों, कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आयी एयर इंडिया

जेट एयरवेज के यात्रियों, कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आयी एयर इंडिया

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय स्टेट बैंक और राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वित्तीय संकट के कारण परिचालन अस्थायी तौर पर बंद करने वाली जेट एयरवेज़ के पाँच बोइंग 777 विमानों को पट्टे पर लेकर उन्हें दुबई, लंदन एवं सिंगापुर के व्यस्ततम मार्गों पर परिचालित करने एवं बेरोज़गार होने वाले कर्मचाारियों को सहारा देने की संभावनाएँ तलाशने का काम शुरू कर दिया है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष रजनीश कुमार के बीच शुक्रवार शाम को यहाँ राजधानी में सरकारी विमानन कंपनी के मुख्यालय में जेट एयरवेज़ की स्थिति को लेकर लंबा विचार-विमर्श हुआ।

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज़ का परिचालन बंद हाेने के बाद एयर इंडिया के मुखिया श्री लोहानी ने एसबीआई के अध्यक्ष श्री कुमार को गुरुवार को एक पत्र लिख कर जेट एयरवेज़ के पाँच बी-777 विमानों को लीज़ पर लेकर पाँच मार्गों - मुंबई-लंदन-मुंबई, दिल्ली-लंदन-दिल्ली, मुंबई-दुबई-मुंबई, दिल्ली-दुबई-दिल्ली तथा दिल्ली-सिंगापुर-दिल्ली पर चलाने की पेशकश की थी।

सूत्रों ने बताया कि दोनों अधिकारियों के बीच बातचीत रचनात्मक रही है। सूत्रों के अनुसार, एसबीआई एवं एयर इंडिया के बीच प्रक्रियागत सहमति बनने के बाद पहले एयर इंडिया के निदेशक मंडल से और फिर नागर विमानन मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। अगर एसबीआई और एयर इंडिया के बीच पाँच विमानों को लीज़ पर लेने की योजना को सरकार की स्वीकृति मिल गयी तो इसे अमली जामा पहनाने में क़रीब एक महीने का समय लग सकता है।

सूत्रों के मुताबिक़, अगर एयर इंडिया जेट एयरवेज़ के विमान लेगी तो उसे अतिरिक्त क्रू की भर्ती करनी होगी। एयर इंडिया फ़िलहाल लगभग 550 एयर होस्टेस की भर्ती करने की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है जबकि अगले कुछ महीनों में क़रीब 700 और एयर होस्टेस की भर्ती की जा सकती है। सरकारी कंपनी ने इसमें से जेट एयरवेज़ की 150 एयर होस्टेस को लेने का फैसला किया है। जेट एयरवेज़ की इतनी ही और एयर होस्टेस एवं क्रू मेंबर को नियुक्त किया जा सकता है।

इस बारे में जानकारी के लिए संपर्क किये जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि विमानों को लीज़ पर लेने की योजना अभी प्रारंभिक स्तर पर है। एयर इंडिया ने 541 एयर होस्टेस को नियुक्त करने के लिए चयनित किया है। चयनित सभी एयर होस्टेस अनुभवी हैं और वे जेट एयरवेज़ सहित किसी न किसी एयरलाइन में कार्यरत हैं। उन्होंने जेट एयरवेज़ से और एयरहोस्टेस एवं क्रू मेंबर को नियुक्त किये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया।

 

More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image