Friday, Apr 19 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
India


वैश्विक बाजार पर फाेकस करें आभूषण कारोबारी : मोदी

वैश्विक बाजार पर फाेकस करें आभूषण कारोबारी : मोदी

नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के रत्न एवं आभूषण उद्योग को हरसंभव मदद की घोषणा करते हुये आज कहा कि आभूषण कारोबारियों को घरेलू बाजार की सीमित विचारधारा से बाहर निकलकर वैश्विक बाजार पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और इसे विश्व में दबदबा बनाने की चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। श्री मोदी ने यहाँ आल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि घरेलू बाजार इतना बड़ा है कि कारोबारी वैश्विक बाजार के बारे में सोचते ही नहीं। 125 करोड की आबादी में हर वर्ष यदि दो करोड़ शादियाँ भी होंगी तो कारोबारियों का कारोबार अच्छा रहेगा। लेकिन, अब दुनिया बदल रही है। इस क्षेत्र के कारोबारियों को वैश्विक बाजार के बारे में सोचना चाहिये। पूरी दुनिया में हस्तनिर्मित आभूषणों के कद्रदान हैं। इनकी माँग भी अधिक है। नवाचार एवं नयी प्रौद्योगिकी के बल पर भारतीय कारोबारी वैश्विक बाजार से मिल रही चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और इस क्षेत्र में भारत को अग्रणी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास स्वर्ण क्षेत्र में हजारों वर्ष की विरासत है। कारोबारियों को गुणवत्ता के साथ टिकाऊ उत्पाद बनाने चाहिये ताकि कोई भी सिर्फ मेक इन इंडिया देखकर ही उसे खरीद सके। उन्होंने कहा कि दुनिया के अाभूषण बाजार की तुलना में हम बहुत पीछे हैं। विश्व में इसकी बहुत माँग है, लेकिन हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे। श्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में गुरू-शिष्य की परंपरा रही है। एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को इसे अग्रसारित करती रही है। इससे जहाँ कुछ लाभ हुआ है, वहीं नुकसान भी हुआ है। हम नये उत्पाद और नवाचार पर गौर नहीं कर पायें हैं। इस क्षेत्र में मानव संसाधन का विकास और प्रौद्योगिकी का उन्नयन जरूरी है। इसके लिए स्किल इंडिया का लाभ उठाया जा सकता है क्योंकि इस क्षेत्र को दक्ष श्रमिकों की जरूरत है और इसमें रोजगार की अपार संभावना भी है। शेखर अजीत जारी (वार्ता)

More News
बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

बोर्ड किसी राजनीतिक दल का समर्थन या विरोध नहीं करता: मौलाना मुजद्दिदी

19 Apr 2024 | 6:55 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड कभी भी किसी राजनीतिक दल का विरोध या समर्थन नहीं करता है।

see more..
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 6:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image