Friday, Mar 29 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
खेल


हरियाणा के साथ-साथ झारखंड भी क्वार्टरफाइनल में

हरियाणा के साथ-साथ झारखंड भी क्वार्टरफाइनल में

चेन्नई, 09 अक्टूबर (वार्ता) राहुल तेवतिया (नाबाद 91) और हिमांशु राणा (नाबाद 89) की शानदार अर्धशतकीय पारियों तथ उनके बीच छठे विकेट के लिए 151 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत हरियाणा ने तमिलनाडु को मंगलवार को 77 रन से हराकर एलीट ग्रुप सी से विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

हरियाणा ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद तमिलनाडु को नौ विकेट पर 233 रन पर रोक लिया। हरियाणा की नौ मैचों में यह छठी जीत है और वह 28 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर आ गया है। झारखंड के आठ मैचों से 28 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है। झारखंड अपने आखिरी मैच में हरियाणा को दूसरे स्थान पर छोड़ सकता है।

ग्रुप सी से शीर्ष दो टीमों को क्वार्टरफाइनल में पहुंचना है और हरियाणा तथा झारखंड की क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की हो चुकी है। सेना की टीम के आठ मैचों से 22 अंक हैं और वह क्वार्टरफाइनल की होड़ से बाहर हो गयी है। हरियाणा और झारखंड ने इसके साथ ही अगले साल के एलीट ग्रुप ए और बी में भी जगह बना ली है।

हरियाणा की जीत का श्रेय जाता है राहुल तेवतिया और हिमांशु राणा को जिन्होंने छठे विकेट के लिए 151 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी कर हरियाणा को 300 के पार पहुंचा दिया। राहुल ने मात्र 59 गेंदों पर नाबाद 91 रन में आठ चौके और पांच छक्के लगाए जबकि राणा ने 76 गेंदों पर नाबाद 89 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। नितिन सैनी ने 40 और प्रमोद चंदीला ने 32 रन का योगदान दिया।

तमिलनाडु की तरफ से अभिनव मुकुंद ने 47 और कप्तान विजय शंकर ने 44 रन बनाये। हरियाणा की तरफ से जयंत यादव, कप्तान अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया ने दो-दो विकेट लिए।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image