Friday, Mar 29 2024 | Time 19:35 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


जियो के 4जी सिम की धूम

जियो के 4जी सिम की धूम

नयी दिल्ली 29 अगस्त (वार्ता) धीरूभाई अंबानी के ‘कर लो दुनिया मुट्ठी में’ का सपना साकार करने के लिए दूरसंचार बाजार में अनौपचारिक रूप से इंट्री कर चुकी उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और मुफ्त डाटा पैक जैसे प्रिव्यू ऑफरों की बदौलत उसके 4जी सिम ने देश भर में धूम मचा दी है। रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी के स्टोरों पर जियो का सिम हासिल करने के लिए लाेग लंबी कतारों में घंटों में ही नहीं बल्कि कई-कई दिन इंतजार कर रहे हैं। माँग इतनी अधिक है कि कंपनी के लिए इसे पूरी कर पाना चुनौती बनती जा रही है। कंपनी अपने प्रिव्यू ऑफर के तहत उसके 4जी सिम पर 90 दिनों तक अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस और हाईस्पीड डेटा की पेशकश कर रही है। इसके अलावा जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मनी, जियो मैग, जियो बीट्स, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव और जियो सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) भी उपलब्ध करवा रही है। जियो प्रिव्यू ऑफर जियो-फाई (वाई-फाई हॉट स्पॉट) के साथ भी उपलब्ध है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार में इससे पहले स्मार्टफोन के लिए लोगों में होड़ देखी गई लेकिन ऐसा पहली बार है जब किसी दूरसंचार कंपनी की सेवा हासिल करने के लिए लोगों में बेचैनी है। शुरूआत में कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रिव्यू ऑफर पेश की थी जो बाद में कर्मचारियों के परिवार और रिलायंस से जुड़े साझेदारों को भी उपलब्ध कराया गया। ऑफर रिलायंस के अपने स्मार्टफोन ब्रांड लाइफ फोन के साथ ही उपलब्ध था। बाद में चुनिंदा सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन के साथ ऑफर आया और फिर इसे पैनासॉनिक और एसुस 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए भी खोल दिया गया। उसने कहा कि ये ऑफर मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों टीसीएल और अल्काटेल के साथ ही अब माइक्रोमैक्स के 4जी स्मार्टफोन के साथ भी दिया जा रहा है। शीघ्र ही यह ऑफर जोलो और ओप्पो के ग्राहकों को प्राप्त होने की उम्मीद है। सूरज/शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image