Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जियो के न्यू ऑल इन वन प्लान अन्य कंपनियों से 15 से 25 प्रतिशत सस्ते

जियो के न्यू ऑल इन वन प्लान अन्य कंपनियों से 15 से 25 प्रतिशत सस्ते

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं को सस्ती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जारी रखते हुए बुधवार को ‘न्यू ऑल इन वन प्लांस’ का एलान किया जो बाजार उम्मीद से अच्छे और अन्य कंपनियों से 15 से 25 प्रतिशत सस्ते हैं। नये प्लान छह दिसंबर से प्रभावी होंगे।

कंपनी ने आज नये प्लान का एलान करते हुए इन्हें विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रखा है। विश्लेषकों का अनुमान अन्य कंपनियों की तुलना में जियो के नये प्लांस 15 से 20 प्रतिशत तक सस्ते रहने थे जबकि कंपनी के प्लान इसकी तुलना में 15 से 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं ।

जियो के नये प्लान 199 रुपए से लेकर 2199 रुपए तक के हैं। इनकी वैधता 28 दिन से एक वर्ष तक की है। अफोरडेबल में तीन प्लांस हैं जो 129 रुपए, 329 रुपए और 1299 रुपए के हैं। इनकी वैधता 28, 84 और 365 दिन की है ।

जियो का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है। यह प्लान 28 दिन का है। इसमें ग्राहक को जियो से जियो असीमित और दूसरे नेटवर्क के लिए एक हजार एफयूपी मिनट और रोजाना डेढ़ जीबी डेटा मिलेगा। दूसरा प्लान 249 रुपए का है। इसकी वैधता भी 28 दिन की है। इसमें दो जी बी डेटा रोजाना और जियो से जियो असीमित काल के साथ एक हजार एफयूपी मिनट मिलेगा। इसी श्रेणी में तीसरा प्लान 349 रुपए का है जिसमें हर रोज 3 जीबी डेटा और जियो से जियो असीमित काल के साथ एक हजार एफयूपी मिनट मिलेगा।

छप्पन दिन की वैधता वाला सबसे कम राशि का प्लान 399 रुपए का है जिसमें जियो से जियो असीमित काॅल और दो हजार एफयूपी के साथ ही रोजाना डेढ़ जीबी डेटा ग्राहक को मिलेगा। दूसरा प्लान 444 रुपए का है जिसमें जियो से जियो असीमित काॅल के साथ 2000 एफयूपी मिनट और दो जी बी डेटा रोजाना मिलेगा।

तीन माह अर्थात 84 दिन के वर्ग में 555 और 599 रुपए के दो प्लान हैं। पहले प्लान में जियो से जियो असीमित काल डेढ जीबी डेटा और 3000 एफयूपी मिलेगा। दूसरे प्लान में जियो से जियो असीमित काॅल की सुविधा के साथ 2 जीबी डेटा रोजाना और तीन हजार एफयूपी मिनट मिलेगा।

एक वर्ष के 2199 रुपए के प्लान में जियो से जियो असीमित काल और बारह हजार एफयूपी मिनट के साथ ही डेढ़ जीबी डेटा रोजाना मिलेगा।

अफोरेडेबल में सबसे सस्ता प्लान 129 रुपए का है। इसकी अवधि 28 दिन और असीमित काॅल के साथ एक हजार एफयूपी मिनट और 2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इस वर्ग में 329 रुपए का प्लान 84 दिन का है जिसमें छह जीबी डेटा राेजाना और तीन हजार एफयूपी मिनट की सुविधा होगी। तीसरा प्लान 1299 रुपए का है जिसकी अवधि 365 दिन और 24 जीबी डेटा रोजाना और 12 हजार एफयूपी मिनट की सुविधा होगी।

मिश्रा.उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image