राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Jul 31 2024 10:08PM जेकेएसए ने विदेश मंत्री का जताया आभार
श्रीनगर 31 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने हिंसाप्रभावित बंगलादेश से 3,500 से अधिक कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के लिए बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को धन्यवाद दिया।
जेकेएसए के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने अपने बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय की त्वरित सहायता से लगभग सभी 3,500 कश्मीरी छात्र सुरक्षित रूप से भारत लौट आये हैं और अपने मूल स्थानों पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बंगलादेश में आरक्षण और नौकरी कोटा को लेकर चल रहे संकट के कारण फंसे कश्मीरी छात्रों को निकालने में व्यक्तिगत हस्तक्षेप और प्रयासों के लिए डॉ जयशंकर और विदेश मंत्रालय की टीम का आभार व्यक्त किया।
श्री खुहमी ने कहा कि मंत्रालय ने कश्मीरी छात्रों के साथ समन्वय करके और उन्हें वापस भारत लाकर उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा, “एसोसिएशन ने पहले दिन से ही इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया था। हम छात्रों की मांगों को पहली प्राथमिकता के रूप में मानने और उनकी निकासी सुनिश्चित करने के लिए जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”
अशोक
वार्ता