Friday, Mar 29 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय वनडे टीम में शामिल होना मेरा लक्ष्य: क्रुणाल

भारतीय वनडे टीम में शामिल होना मेरा लक्ष्य: क्रुणाल

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (वार्ता) ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है।

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए क्रुणाल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का लोहा मनवा चुके हैं।

क्रुणाल 2016 से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 27 वर्षीय क्रुणाल इस समय अपना पूरा ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा रहे हैं। क्रुणाल का लक्ष्य वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना है।

मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रुणाल ने कहा,“मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। ईमानदारी से कहूं तो विश्व कप में भारत के लिए खेलना मेरा सपना है।”

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई ट्वंटी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज में क्रुणाल को एक भी मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी।

इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के लिए चुने जाने पर क्रुणाल ने कहा,“यह हम दोनों के लिए एक सपने के सच होने जैसा था। पहले ट्वंटी-20 मैच में जब हार्दिक और मैं भारत के ड्रेसिंग रूम में एक साथ थे। वो अलग ही एहसास था।”

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image