राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Aug 5 2024 12:55AM नकारात्मक शक्तियों का प्रतिकार करें पत्रकार: नंदकिशोर
रोहतास, 04 अगस्त (वार्ता) बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों से नकारात्मक शक्तियों का प्रतिकार करने का आग्रह किया है।
श्री यादव ने रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए आज कहा कि एक समय राष्ट्रीय विचार के पत्रकारों का उपहास किया जाता था, जबकि अब वैसी स्थिति नहीं है। पत्रकारों से आग्रह है कि वे देश में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की भी चर्चा करें और पूरे दमखम के साथ नकारात्मक विचार फैलाने वाली शक्तियों का प्रतिकार भी करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने आपातकाल के दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि वह भी लोकवाणी नाम के प्रकाशन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े थे और इस दौरान इस नीति पर काम किया कि हमारे किसी काम से किसी को भी नुकसान नहीं हो। उन्होंने महाभारत के संजय की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने अतीत पर गर्व हो और हम वर्तमान में यथार्थ के धरातल पर खड़े रहे, तब जाकर ही हम एक स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
सं.सतीश
वार्ता