Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


न्यायाधीश लोया के मौत का मामला जरूरत पड़ने पर दोबारा खोला जाएगा: देशमुख

न्यायाधीश लोया के मौत का मामला जरूरत पड़ने पर दोबारा खोला जाएगा: देशमुख

मुंबई, 09 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बी. एच. लोया की मौत का मामला जरूरत पड़ने पर दोबारा खोला जायेगा।

राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा “हमारी सरकार श्री लोया के मौत के मामले की दोबारा जांच करा सकती है।” इस संबंध में कुछ लोगों से मुलाकत करने से पहले यह बयान आया है।

उन्होंने कहा “यदि जरूरत पड़ी तो पहले हम उन लोगों की बात सुनेंगे और मामले की दोबारा जांच करायेंगे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या श्री लोया का परिवार उनसे मिलना चाहता है तो उन्होंने कहा कि अभी वह इस संबंध में कुछ नहीं कहेंगे।

न्यायाधीश लोया गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। गत 01 अप्रैल 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी थी। वह उस समय अपने एक सहकमी की बेटी के विवाह में शामिल होने गए थे।

इस बीच श्री देशमुख ने उन पुलिस अधिकारियों की सराहना की, जो पटना से भगोड़े गिरोहबाज एजाज लकड़ावाला को पकड़ने में सफल हुए।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image