Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:52 Hrs(IST)
image
खेल


विश्वकप टीम में चयन नहीं होने पर जुनैद खान खफा

विश्वकप टीम में चयन नहीं होने पर जुनैद खान खफा

इस्लामाबाद, 21 मई (वार्ता) विश्वकप की टीम से बाहर किये जाने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने मुंह पर काले रंग की पट्टी बांध कर सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।

इंग्लैंड एंड वेल्स में विश्वकप 30 मई से शुरू हाेने जा रहा है जिसके लिये सेामवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। जुनैद ने सोशल मीडिया पर फोटो डालने के साथ लिखा, “मैं कुछ नहीं कहना चाहता। सच कड़वा होता है।” हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद यह फोटो हटा भी दी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक़ ने हाल ही में तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वाहब रियाज़ को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया हैं। जुनैद की विश्वकप टीम में जगह पक्की मानी जा रही थी लेकिन विश्वकप से इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान उन्होंने अत्याधिक रन खाये जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया।

पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं जीत सका था और सीरीज में 4-0 से बुरी तरह हारा था जो विश्वकप से पूर्व टीम के लिये बड़ा झटका है। आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अंतिम टीम चुनने की आखिरी तारिख 23 मई है। टीमें उससे पहले अपने दलों में बदलाव कर सकती हैं।

बोर्ड का यह फैसला हालांकि काफी चौंकाने वाला है क्योंकि वाहब ने दो वर्ष पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे खेला था जिसके बावजूद उनका चयन किया गया है। जुनैद खान के अलावा फहीम अशरफ और आबिद अली को विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली है जो एक महीने पहले तक प्रारंभिक टीम में शामिल किये गये थे।

 

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image