Friday, Oct 11 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य


कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का धरना जारी

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का धरना जारी

कोलकाता, 14 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बावजूद जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को यहां स्वास्थ्य भवन के सामने अपना धरना जारी रखा।

जूनियर डॉक्टर का धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में न्याय दिलाने और अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी तथा शहर के पुलिस आयुक्त, राज्य स्वास्थ्य सचिव और उनके दो सहयकों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जो कथित तौर पर आरजी कर अस्पताल में हत्या के स्थल पर छेड़छाड़ में शामिल थे।

प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के अनुसार 'स्वास्थ्य भवन' के बाहर उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक पुलिस आयुक्त, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवा निदेशक और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को निलंबित करने सहित प्रमुख मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

इस बीच, पुलिस ने मार्क्सवादी कम्य़ुनिस्ट पार्टी (माकपा) युवा विंग के नेता कोलोतन दासगुप्ता और हल्टू निवासी संजीव दास को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों नेताओं पर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच प्रस्तावित वार्ता विफल होने के बाद स्वास्थ्य भवन के पास प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रवक्ता कुणाल घोष ने कल आरोप लगाया कि कुछ वामपंथी और अति वामपंथी शरारती तत्वों द्वारा साल्ट लेक में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने तथा ममता बनर्जी सरकार को बदनाम करने की बड़े पैमाने पर साजिश रची गई थी। वहीं, माकपा नेता विकास रंजन भट्टाचार्य ने आज कहा कि अगर पुलिस सही तरीके से जांच करना चाहती तो उन्हें कुणाल घोष को हिरासत में लेना चाहिए था और ऑडियो क्लिप के बारे में उनसे पूछताछ करनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रही थी ताकि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को पटरी से उतारा जा सके जो मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने सच्चाई का पता लगाने के लिए वायरल ऑडियो-क्लिप की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। माकपा नेता अनादि साहू ने दावा किया कि माकपा युवा विंग के नेता दासगुप्ता उस रात में उनके साथ थे और उन्हें कथित साजिश में फंसाया गया है।

श्रद्धा, उप्रेती

वार्ता

More News
मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 25 को आएंगी रायपुर

11 Oct 2024 | 4:28 PM

रायपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

see more..
सेल्वम को स्टालिन, नेताओं, फिल्म कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

सेल्वम को स्टालिन, नेताओं, फिल्म कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

11 Oct 2024 | 4:19 PM

चेन्नई, 11 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को 'मुरासोली' सेल्वम के पार्थिव शरीर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सेल्वम का गुरुवार को बेंगलुरु में निधन हो गया था।

see more..
image