Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केन्द्र सरकार को जगाने भाजपा बजाए झांझ मजीरा: सलूजा

केन्द्र सरकार को जगाने भाजपा बजाए झांझ मजीरा: सलूजा

भोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘घंटानाद आंदोलन’ पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे झाँझ-मंजीरे और घंटे जरूर बजाये, लेकिन देशव्यापी मंदी व खराब आर्थिक स्थिति के मामले में कुंभकर्णीय नींद में सोयी अपनी केंद्र सरकार को जगाने के लिये।

श्री सजूला ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि मध्यप्रदेश में तो कमलनाथ सरकार 24 घंटे जागकर विकास के कार्य निरंतर कर रही है। उसके कार्यों से तो प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा जरूर गहरी नींद में सो चुकी है, क्योंकि जो काम भाजपा अपनी 15 वर्ष की सरकार में नहीं कर पाई, वह काम कांग्रेस की 8 माह की सरकार ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार 5 वर्ष में प्रदेश को विकास की दृष्टि से इतना आगे ले जाएगी कि भाजपा को अपने 15 वर्ष के शासनकाल पर खुद शर्म आएगी।

श्री सलूजा ने कहा कि चाहे किसानों की कर्ज माफी हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो, सस्ती बिजली देने की बात हो, बिजली दर हाफ की बात हो, पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की बात हो, मिलावट के विरुद्ध अभियान की बात हो, गौशालाओं के निर्माण की बात हो, राम वन गमन पथ के निर्माण की बात हो, महाकाल मंदिर के विकास की बात हो या आदिवासियों के साहूकारी कर्ज माफी की बात हो, कमलनाथ सरकार ने ऐसे कई सैकड़ों उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं, जो प्रदेश को विकास की दृष्टि से देश के शीर्ष राज्यों में ले जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि भाजपा को तो देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व मंदी की मार को देखते हुए प्रदेश भर में घंटे-घड़ियाल व झाँझ-मजीरे जरूर बजाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी का देश में ऐसा दौर आया है कि व्यापार -व्यवसाय, उद्योग जगत तबाही की कगार पर खड़ा है, चारों और मंदी का वातावरण है। करोड़ों नौकरियां खतरे में है। सरकार के सारे प्रयास नाकामयाब साबित हो चुके हैं।

बघेल

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image