Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
खेल


यह एक खराब दिन था: कुंबले

यह एक खराब दिन था: कुंबले

पुणे ,24 फरवरी (वार्ता) भारतीय कोच अनिल कुंबले ने टीम के आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में मात्र 105 रन पर लुढ़क जाने के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद अपने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि यह एक खराब दिन था जो किसी भी टीम के साथ आ सकता है। कुंबले ने शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के बाद संवाददाताआें से कहा,“ भारतीय टीम पिछले 19 मैचों से अपराजित चल रही थी और ऐसा होता है कि सफलता के इस दौर में आपका एक खराब दिन आ जाता है। हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ जो निराशाजनक है।” भारतीय टीम तीन विकेट पर 94 रन की सुखद स्थिति से 105 रन पर लुढ़क गयी जिसमें आस्ट्रेलिया के अनुभवहीन लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने छह विकेट झटक लिये। कोच ने कहा,“ जब राहुल और रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम बेहतर स्थिति में थे लेकिन राहुल के आउट होने के बाद हमने पांच-छह गेंदों के अंतराल में चार विकेट गंवा दिये। इससे टीम बैकफुट पर चली गयी।” कुंबले ने साथ ही कहा कि कुछ बल्लेबाजों ने खराब शाट पर विकेट गंवाये। उन्होंने कहा,“ यह पिच मुश्किल है और इस पर धैर्य दिखाने की जरूरत है। यदि आप धैर्य के साथ खेलते हैं तो विकेट पर टिककर रन बना सकते हैं। आपको ऐसी पिच पर धैर्य और आक्रामकता का तालमेल रखना होगा। आज जैसे हमारा दिन नहीं था लेकिन आपको आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को उनके अच्छे प्रदर्शन का श्रेय देना होगा।” टीम की वापसी के सवाल पर कोच ने कहा,“ मेरा अब भी मानना है कि इस टेस्ट में काफी क्रिकेट बाकी है। कल का दिन एक अलग दिन होगा। आपको ऐसे विकेट पर अपने शाट खेलने होंगे। आप पूरी तरह राहुल को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।” राहुल की कंधे की चोट पर कुंबले ने कहा कि वह अपना कंधा थोड़ा चोटिल कर बैठे हैं लेकिन फिलहाल वह ठीक हैं। वह आखिरी कुछ ओवरों में मैदान पर लौटे थे। उम्मीद है कि वह कल पूरी तरह ठीक रहेंगे।”

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image