खेलPosted at: Aug 8 2024 4:00PM ज्योति याराजी बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहीं
पेरिस 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय धाविका विजेता ज्योति याराजी ने गुरुवार को स्टेड डी फ्रांस में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस रेपेचेज राउंड में 13.17 सेकेंड का समय लेकर हीट 1 में चौथा स्थान पर रही।
चौथे स्थान पर रहने के कारण वह पेरिस ओलंपिक में प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष दो एथलीट ही राउंड में जाते है।
याराजी ओलंपिक में 100 मीटर बाधा दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट थीं। उन्होंने राउंड-1 में 13.16 सेकेंड का समय के साथ आज की रेपेचेज स्पर्धा में जगह बनाई थी।
राम
वार्ता