Friday, Mar 29 2024 | Time 01:11 Hrs(IST)
image
खेल


बड़ौदा की जीत में चमके केदार, यूसुफ, क्रुणाल

बड़ौदा की जीत में चमके केदार, यूसुफ, क्रुणाल

बेंगलुरू, 28 सितंबर (वार्ता) केदार देवधर(107) और यूसुफ पठान(नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या(41 रन पर छह विकेट) की लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से बड़ौदा ने विजय हजारे एलीट ग्रुप ए मैच में गोवा को 133 रन से पराजित कर दिया।

बड़ौदा की यह तीसरी जीत है और वह ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाये। उसकी पारी में ओपनर देवधर ने 132 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाये जबकि आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर यूसुफ ने 23 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के जड़ते हुये नाबाद 59 रन ठोक दिये।

कप्तान दीपक हुड्डा ने 71 रन बनाये। इसके जवाब में गोवा 42.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गया। क्रुणाल ने सर्वाधिक छह विकेट लिये जो उनका लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यूसुफ को भी एक विकेट मिला। गोवा की पारी में केवल अमित वर्मा ने 59 रन की बड़ी पारी खेली।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image