Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ककोलत को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित: मंत्री

ककोलत को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित: मंत्री

नवादा 30 जून (वार्ता) बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि नवादा के ककोलत जलप्रपात और हरदिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

श्री ऋषि ने आज नवादा के गोविंदपुर पहाड़ी स्थित ककोलत जलप्रपात और रजौली स्थित हरदिया डैम का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि ककोलत बिहार का अनमोल उपहार है। इसे विकसित किए जाने की दिशा में पहल किया जा रहा है। बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क की मरम्मति की जाएगी।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हरडिया डैम का दृश्य भी काफी अच्छा है। डैम को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

सं.सूरज

वार्ता

image