नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी काल्पनिक टेक्नोलॉजीज ने इंटेल तथा जेननेक्स्ट वेंचर्स के पूर्व निदेशकों से पांच लाख डॉलर की पूंजी जुटायी है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि निवेशकों में मर्करी ट्रेवल्स एवं वायाडाटकॉम के अश्वनी कक्कड़, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष जी.जी. गुलाटी, इंड्स होम्स के बॉबी रेड्डी, वाडियोनेटिक्स के डॉ. टिंकू आचार्य आदि शामिल हैं। यूजीआई के श्री वंश गुलाटी तथा वेंचर कैटालिस्ट्स के अनुज पुरी काल्पनिक के बोर्ड में शामिल होंगे।
काल्पनिक इस निवेश का उपयोग मंदिरों तथा धर्म गुरुओं के लिए सामग्री का विकास करने और उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए करेगा, ताकि धर्म गुरु तथा मंदिर देश-विदेश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन माध्यम से अनुयायियों के लिए उपलब्ध हो सकें।
शेखर अजीत
वार्ता