भोपाल, 27 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने श्री गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी को लख लख बधाई। गुरु नानक देव जी के मानवता, परोपकार, भलाई, समाज सुधार के लिए किए गए कार्य अविस्मरणीय होकर आज भी हमारे लिए प्रेरणादायी हैं।”
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर सिख धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रशांत
वार्ता