Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमित शाह के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार

अमित शाह के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार

भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस को नहीं, बल्कि इस देश की जनता को समझाने का प्रयास करें।

श्री कमलनाथ ने श्री शाह के आज जबलपुर में जनसभा के दौरान कही गयीं बातों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बेहतर होता कि श्री शाह सीएए के समर्थन में रैली और जनसभा के लिये उन राज्यों में जाते, जहाँ इस क़ानून को लेकर निरंतर विरोध स्वरुप हिंसा हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शांत धरती पर इस क़ानून के नाम पर भाजपा नेताओं को गुमराह करने और फ़िज़ा ख़राब करने के लिये आने की आवश्यकता नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि श्री शाह, कांग्रेस को नहीं जनता को समझाये, जो इस सच्चाई को बेहतर ढंग से जानती है कि केन्द्र सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिये और वर्तमान हालातों से ध्यान भटकाने के लिये सीएए और एनआरसी जैसे क़ानून को जनता पर ज़बर्दस्ती थोपने का काम कर रही है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि जनता ने राज्य में कांग्रेस को पूरे पांच वर्ष के लिये प्रदेश की सत्ता की बागडोर सौंपी है। इसे जनता की गलती बताकर आप जनादेश का व जनता का अपमान कर रहे हैं। पांच वर्ष बाद पूरी हिम्मत व विश्वास के साथ, काम के आधार पर हम जनता के बीच ज़रूर जायेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र व झारखंड के विधानसभा चुनाव के परिणामों से श्री शाह को जनता का मूड समझ लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की पूर्व की प्रदेश सरकार को याद ज़रूर कर रही है, लेकिन इसलिये कि किस प्रकार झूठ और घोषणा वाली सरकार थी, जिसने प्रदेश को बर्बाद कर दिया। क़र्ज़ के दलदल में धकेल दिया,खेती को घाटे का धंधा बना दिया और युवाओं को बेरोज़गार बना दिया। पूर्ववर्ती सरकार के कारण ही प्रदेश को महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बना दिया गया था।

श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने तो एक वर्ष में ही प्रदेश में कामों के आधार पर बदलाव लाकर दिखा दिया है। सरकार क्या होती है। 365 दिन में वचनपत्र के 365 वादों को पूरा कर बता दिया है कि हम काम में विश्वास रखते हैं। घोषणाओं और वादों में नहीं।

श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता उनकी उम्र नहीं काम देख रही है। इसी उम्र में उसने मुझ पर विश्वास कर आपकी पार्टी के कई युवा नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरा है।

प्रशांत

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image