Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ जनता को फिर कर रहे हैं भ्रमित: शिवराज

कमलनाथ जनता को फिर कर रहे हैं भ्रमित: शिवराज

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह फिर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कल उन्होंने श्री कमलनाथ से सवाल पूछा तो वह बौखला गए। अब वह कह रहे मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या। आप जनता को भ्रमित करते रहो। असत्य बोलते रहो और हम आपसे पूछे भी नहीं। उन्होंने कहा कि आप ये बताओ कि वादे पूरे क्यों नहीं किए। कल हमने पूछा था, कांग्रेस ने वर्ष 2018 में किसानों को वचन दिया था। गेहूं, चना, सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे, लेकिन किसानों को कुछ नहीं दिया। और फिर भ्रमाने निकले हैं। जवाब देना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दूसरा सवाल फिर पूछेंगे कि श्री कमलनाथ आपने वर्ष 2018 के वचन पत्र में कहा था, दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर 5 रुपए बोनस देंगे। सवा साल में आपने कुछ नही दिया इसका जवाब आपको देना पड़ेगा, जनता जवाब चाहती है।

बघेल

वार्ता

image