Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ ने गैस त्रासदी के शिकार निर्दोष नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

कमलनाथ ने गैस त्रासदी के शिकार निर्दोष नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 02 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल गैस त्रासदी में असमय अलविदा हो गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए त्रासदी की 35वीं बरसी पर पर्यावरण प्रदूषण के प्रति हमेशा सतर्क और सजग रहने का आव्हान किया है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा फिर कभी न हो इसके लिए नागरिकों को सतर्कता रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे भीषणतम औद्योगिक त्रासदी में हमने जो भयानक दुष्परिणाम देखे हैं वह सभी के लिए एक सबक है। पर्यावरण की अनदेखी से कि आगे ऐसी कोई दुर्घटना न हो जो निर्दोष लोगों के लिए जानलेवा बने। उन्होंने कहा कि गैस हादसे ने भोपाल के रहवासियों को गहरे जख्म दिए हैं। राहत-पुनर्वास के साथ बेहतर इलाज प्रभावितों को मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने गैस त्रासदी की बरसी पर भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक श्री अब्दुल जब्बार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने गैस पीड़ितों, विशेषकर महिलाओं के राहत-पुनर्वास और इलाज के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। आज के दिन बरबस ही उनकी याद आती है। हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों और जब्बार भाई को हार्दिक श्रद्धांजलि।

नाग

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image