Wednesday, Apr 17 2024 | Time 02:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ ने इंदिरा गांधी की जयंती पर किया स्मरण

कमलनाथ ने इंदिरा गांधी की जयंती पर किया स्मरण

भोपाल, 19 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कोटि- कोटि नमन किया।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आपके लिए क्या लिखूं माँ बस तुम्हे नमन करता हूँ देख कर हाल वतन का, तुम्हे याद करता हूँ। ‘इंदिरा माँ को नमन’ भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन।’

मुख्यमंत्री ने लिखा ‘इंदिरा माँ ने भारतीय सीमाओं की रक्षा करते हुए वर्ष 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में उसे करारी शिकस्त देते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म-समर्पण के लिए मजबूर किया। उन्होंने बांग्‍लादेश को आजादी दिलाकर वहाँ लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’

‘आज जब विघटनकारी शक्तियां देश की एकता और अखण्डता को चुनौती दे रही हैं, ऐसे समय में मुझे इंदिरा जी के सशक्त नेतृत्व की याद आती है। सर्वधर्म-समभाव के साथ हमारे देश की एकता अक्षुण्ण रहे, इसके लिए इंदिरा माँ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।’

बघेल

वार्ता

image