Friday, Apr 19 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ का आश्वासन, व्यवस्थागत समस्याओं के समाधान में लगेगा कुछ वक्त

कमलनाथ का आश्वासन, व्यवस्थागत समस्याओं के समाधान में लगेगा कुछ वक्त

भोपाल, 06 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि राज्य में बिजली की कमी के कारण बिजली की समस्या नहीं आई है और इस समस्या का शीघ्र निदान हो जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्री कमलनाथ ने अपने संदेश में कहा है कि प्रदेश में आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मई में 579 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी, वहीं इस बार इस महीने में 653 करोड़ बिजली की आपूर्ति की गई है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि कई सालों से व्यवस्था में सुधार नहीं करने और पिछले कुछ समय में उपभोक्ताओं तक आपूर्ति में मानवजनित बाधाएं डालने के कारण बिजली की समस्या पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से पैदा की गई समस्या का निदान शीघ्र हो जाएगा, वहीं व्यवस्थागत समस्याओं के समाधान में थोड़ा वक्त लगेगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया पर चलाई जा रही अफवाहों से भी सावधान रहने की अपील की।

image