Friday, Apr 19 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में भाजपा का 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य

कर्नाटक में भाजपा का 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य

बेंगलुरु 02 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने राज्य में लगभग 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसमें से 10 प्रतिशत सदस्य अल्पसंख्यक समुदाय से होंगे।

पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं राज्य में सदस्यता अभियान के प्रमुख एन. रविकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “अभी तक राज्य में 17 लाख नये सदस्य बनाये गये है, जिसे बढ़ाकर आने वाले वर्षों में 50 लाख करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी उन धर्मों के लोगों को अपने साथ जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिनमें पार्टी का जनाधार करजोर है। उन्होंने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं को कलबुर्गी तथा मैसुरू क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है।”

उन्होंने कहा कि पार्टी की अल्पसंख्यक वर्ग से कम से कम पांच लाख सदस्य बनाने की योजना है। उन्होंने कहा, “हमने अपनी सभी इकाइयों (रैथा, कर्मिका, महिला, छात्र तथा अन्य इकाइयों) के प्रमुखों को इस उदेश्य को हासिल करने के लिए लक्ष्य दे दिया है।” उन्होंने बताया कि पार्टी ने विधायकों, सांसद तथा अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों को चार दिनों तक सदस्यता अभियान में जुड़ने को कहा है।

 

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image