Friday, Mar 29 2024 | Time 16:03 Hrs(IST)
image
खेल


कर्नाटक चौथी बार बना विजय हजारे चैंपियन

कर्नाटक चौथी बार बना विजय हजारे चैंपियन

बेंगलुरु, 25 अक्टूबर (वार्ता) तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन की शानदार हैट्रिक सहित पांच विकेट तथा ओपनर लोकेश राहुल के नाबाद 52 और भारतीय टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल के नाबाद 69 रनों की बदौलत कर्नाटक ने तमिलनाडु को शुक्रवार को वर्षा बाधित फ़ाइनल में वीजेडी पद्धति के तहत 60 रन से हराकर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया।

तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गयी। कर्नाटक ने 23 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाये थे कि फिर बारिश होने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। कर्नाटक को वीजेडी पद्धति के तहत 60 रन से विजेता घोषित किया गया। वीजेडी पद्धति के तहत 23 ओवर तक पार स्कोर 86 रन था जबकि कर्नाटक ने 23 ओवर तक 146 रन बना लिए थे।

कर्नाटक इससे पहले 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में विजेता रहा था। तमिलनाडु ने आखिरी बार 2016-17 में यह खिताब जीता था और उसे पहली बार उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

मिथुन ने तमिलनाडु की पारी के 50 वें ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 34 रन पर पांच विकेट हासिल किये। मिथुन ने शाहरुख़ खान, एम मोहम्मद और मुरुगन आश्विन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 85 और बाबा अपराजित ने 66 रन बनाये। मुकुंद ने 110 रनों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए जबकि बाबा ने 84 गेंदों में सात चौके लगाए। विजय शंकर ने 38 और शाहरुख़ खान ने 27 रन का योगदान दिया।

कर्नाटक के लिए राहुल और मयंक दूसरे विकेट के लिए 112 रन की अविजित साझेदारी की। राहुल ने 72 गेंदों पर नाबाद 52 रन में पांच चौके और मयंक ने 55 गेंदों पर नाबाद 69 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए।

विजय हजारे टूर्नामेंट इस पूरे सत्र में बारिश से प्रभावित रहा और फाइनल भी बारिश से अछूता नहीं रहा लेकिन फाइनल में कर्नाटक ने तेज गति से बल्लेबाजी कर खुद को बराबर नेट रन रेट से आगे रखा और चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image