Friday, Mar 29 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य


कुमारस्वामी ने असंतुष्ट विधायकों से आमने-सामने की बातचीत

कुमारस्वामी ने असंतुष्ट विधायकों से आमने-सामने की बातचीत

बेंगलुरु, 28 मई (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने राज्य के असंतुष्ट विधायकों का विश्वास हासिल करने के लिए उनसे व्यक्तिगत तौर पर मंगलवार को मुलाकात की और आग्रह किया कि वे विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चाल में नहीं फंसे और जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने से बचें।

श्री कुमारस्वामी ने असंतुष्ट विधायक रमेश जारकीहोली के सहयोगी बेलगावी से विधायक महेश काजालीजागी से मुलाकात कर उनसे एक घंटे तक बातचीत की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठायें जो गठबंधन सरकार की स्थिरता के लिए खतरा हो। उन्होंने विधायक से बेलाहाेंगल विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों की देख-रेख करने को भी कहा।

श्री कुमारस्वामी ने दूसरे कांग्रेस विधायक वी. मुनियप्पा से मुलाकात की जो शिधलाघाटा क्षेत्र से विधायक हैं और लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों में सूखे की स्थिति को देखते हुए समुचित फंड जारी करने पर भी सहमति जताई।

उन्होंने कल एक और असंतुष्ट विधायक उमेश कुमाताली से भी मुलाकात की थी और गठबंधन सरकार को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी कदम से बचने को कहा।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
image