Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के मंत्री ने पूर्व विस अध्यक्ष को जेल भेजने का लिया संकल्प

कर्नाटक के मंत्री ने पूर्व विस अध्यक्ष को जेल भेजने का लिया संकल्प

कोलार 20 अक्टूबर (वार्ता) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ़ के सुधाकर ने बुधवार को कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार तथा अन्य को राजनीतिक लाभ के लिए कोलार-चिक्कबल्लापुर डीसीसी बैंक का दुरुपयोग करने के मामले में जेल भेजने की बुधवार को संकल्प लिया।

डॉ़ सुधाकर ने कोलार जिले के जराबंदाहल्ली गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए यह संकल्प लिया। उन्होंने कहा , “ कर्नाटक में कहीं भी बैंकों का दुरुपयोग नहीं हो रहा है लेकिन कोलार डीसीसी बैंक में एक बड़े पैमाने पर ऐसा हो रहा है। इसलिए मैंने मामले की जांच का आग्रह किया। वह (रमेश कुमार और अन्य) जांच की अनुमति नहीं दे रहे हैं तथा उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और जांच पर रोक लगा दी है।”

उन्होंने कहा , “ हम नहीं जानते कि दोषी कौन हैं? अगर कोई दोषी नहीं है तो उसे किसी भी जांच के लिए तैयार होना चाहिए लेकिन वह जानते हैं कि सच्चाई सामने आने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा। मैं उन्हें तब तक नहीं छोड़ूंगा , जब तक कि मैं अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता। ”

डॉ़ सुधाकर ने श्री रमेश कुमार को एक रिंग मास्टर भी करार दिया जो जिले के सभी विधायकों पर नियंत्रण रखना चाहते हैं।

टंडन जितेन्द्र

वार्ता

image